दिबियापुर। राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था शब्दाक्षर(रजि०)जिला इकाई औरैया(उ.प्र.) द्वारा शब्दाक्षर औरैया के जिला सचिव श्री रविन्द्र दीक्षित जी के रविन्द्र छाया प्रांगण दिबियापुर में रविवार अपरांह 2:00 बजे भव्य काव्य अनुष्ठान आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लेखक (उपन्यासकार) श्री भवतोष पांडेय जी, मुख्य अतिथि श्री राघव मिश्रा जी (चेयरमैन) दिबियापुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में कानपुर से पधारे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ‘शब्दाक्षर’ श्री अजय श्रीवास्तव मदहोश जी एंव सम्मान्य अतिथि गोविन्द द्विवेदी जी, श्री मनीष सरल जी की उपस्थित में सम्पन्न हुआ। मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ शारदे को दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम के अनुष्ठान का आरम्भ किया गया। समस्त आमंत्रित साहित्यकारों का फूलमालाव शाॅल से सम्मान किया गया, पूरे कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हम औरैया जिला अध्यक्ष श्री उमेश द्विवेदी जी ने संचालन का दायित्व लिया। औरैया समिति की साहित्य मंत्री रश्मि मनोज जी द्वारा माँ शारदे की वंदना से कार्यक्रम के काव्य अनुष्ठान का आरम्भ हुआ, आमंत्रित कवियों द्वारा काव्य धारा में काव्य की विभिन्न विधाओं से निरन्तर गति प्रदान की गई जिसमें अखिल शुक्ला, शिव कांत, योगेश दीक्षित, गोविन्द द्विवेदी, अनुराग मुकुन्द, निर्मल पांडे, छुन्ना पंडित ,रश्मि मनोज, अजय मदहोश, उमेश द्विवेदी ,मनीष सरल, इत्यादि ने काव्य पाठ किया। उपस्थित श्रोताओं ने कार्यक्रम का भरपूर आनन्द लिया। अंत में शब्दाक्षर औरैया सचिव साहित्य अनुरागी रविन्द्र दीक्षित जी ने सभी उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- December 13, 2023
- 8:05 pm
- No Comments
‘शब्दाक्षर’ औरैया,उ. प्र.,का काव्य अनुष्ठान, रविन्द्र छाया में सम्पन्न
Share this post: