फॉलो करें

शब्दाक्षर’ का काव्य-अनुष्ठान, पुस्तक लोकार्पण एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

64 Views
कोलकाता/लखीमपुर खीरी, 4 मार्च: साहित्यक संस्था ‘शब्दाक्षर’ रजि लखीमपुर-खीरी के बैनर तले एक काव्य अनुष्ठान आयोजित हुआ. जिसमें लखनऊ से पधारे ‘शब्दाक्षर’ के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्यामल मजूमदार, ‘शब्दाक्षर’ जिला अध्यक्ष लखनऊ सन्तोष कुमार ‘हिन्दवी’, डॉ. नागेश पाण्डेय ‘संजय’ व डॉ द्वारिका प्रसाद रस्तोगी  का माल्यार्पण,शालार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री सन्त कुमार बाजपेयी ‘सन्त’ जी की बाल कविता की चौथी पुस्तक ‘चश्मा दादी का’ का लोकार्पण हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री बृजेश तिवारी ‘बृजेश’ की वाणी वंदना से हुआ।
     अन्त में सभी कवियों ने काव्य पाठ किया। उक्त अवसर पर लोकार्पण विभूति श्यामल मजूमदार जी, मुख्य अतिथि डॉ नागेश पाण्डेय ‘संजय’ जी, विशिष्ट अतिथि श्री सन्तोष हिन्दवी, स्वागताध्यक्ष डॉ द्वारिका प्रसाद रस्तोगी रहे. कार्यक्रम के आयोजक व अध्यक्ष शशिकान्त मिश्र ‘शशि’ जिलाध्यक्ष ‘शब्दाक्षर’ लखीमपुर-खीरी रहे. संचालन गीतकार श्री रमेश पाण्डेय ‘शिखरशलभ’ ने किया। उक्त अवसर पर नगर के वरिष्ठ साहित्यकार श्री श्रीकान्त तिवारी कान्त, आलोक तिवारी, डॉ वेदप्रकाश अग्निहोत्री वेद, बेनी राम अन्जान, डॉ. वीरेश बाजपेयी, संगम गुप्ता, सन्त कुमार बाजपेयी ‘सन्त’जी , कवि व पत्रकार श्याम किशोर अवस्थी एवं नगर के अनेक गणमान्य साहित्यकार उपस्थित रहे. कार्यक्रम दिग्दर्शक राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय रवि प्रताप सिंह जी ने आयोजन की फोन पर सराहना करके उत्साह वर्धन किया एवं बधाई दी. अन्त में जिलाध्यक्ष शब्दाक्षर लखीमपुर-खीरी शशिकान्त मिश्र ‘शशि’ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा अगले आयोजन तक सभा विसर्जित करने की घोषणा की.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल