फॉलो करें

शब्दाक्षर की अंतरंग काव्यगोष्ठी संपन्न

52 Views
कोलकाता :  शब्दाक्षर’ उत्तर 24 परगना जिला समिति की अंतरंग काव्य-गोष्ठी जिला अध्यक्ष गौरी शंकर दास के आयोजन में रविवार को 72 सूर्यसेन रोड, आलम बाजार, कोलकाता में संपन्न हुई। इस सरस काव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ‘शब्दाक्षर’ दयाशंकर मिश्रा ने की। ‘शब्दाक्षर’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह प्रधान अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीवन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में एवं डॉ.शाहिद फ़रोगी व गजेन्द्र नाहटा विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन थे। कार्यक्रम का कुशल संयोजन एवं संचालन दक्षिण कोलकाता ‘शब्दाक्षर’ जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार धानुक ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ दयाशंकर मिश्रा जी की सरस्वती वंदना से हुआ। तदउपरांत काव्य सत्र प्रारंभ हुआ। जिसमें मंचासीन रचनाकारों के अतिरिक्त काव्य पाठ करने वाले कवि एवं कवयित्रियों में शामिल थे-चन्द्र भानु गुप्त ‘मानव’, कविता साव, मुन्नी साव, राम नारायण झा, गजेन्द्र नाहटा, गौरी शंकर दास, जफ़र रायपुरी, नज़ीर राही, रामावतार ठाकुर, जय प्रकाश सिंह, रुपेश रोही, जीवन सिंह, अनुज कुमार ‘प्रेमी’, भारत भूषण शर्मा एवं नश्तर शहूदी इत्यादि।उत्तर 24 परगना ‘शब्दाक्षर’ जिला अध्यक्ष गौरी शंकर दास के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हिंदी समर्पित इस मनहर काव्य कार्यक्रम का समापन हुआ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल