50 Views
कोलकाता:‘शब्दाक्षर’ उत्तर कोलकाता जिला समिति की मासिक काव्य-गोष्ठी काव्य-कक्ष, काशीपुर कोलकाता-2 में रविवार को सोल्लास संपन्न हुई। इस सरस काव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर के नामचीन गीतकार योगेन्द्र शुक्ल ’सुमन’ ने की। जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कृष्ण भक्ति विशेष काव्य गोष्ठी में राष्ट्रीय सलाहकार ‘शब्दाक्षर’ श्री तारक दत्त सिंह मुख्य अतिथि के रूप में तथा पूर्व राजभाषा अधिकारी भारतीय रेलवे सुधा मिश्रा द्विवेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। ‘शब्दाक्षर’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह प्रधान अतिथि के रूप में तथा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दया शंकर मिश्रा धन्यवाद ज्ञापक के रूप में मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन दक्षिण कोलकाता ‘शब्दाक्षर’ पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार धानुक ने किया। कार्यक्रम आयोजक जिला अध्यक्ष ‘शब्दाक्षर’ उत्तर कोलकाता सपना खरवार ‘स्वप्न’ ने उपस्थित रचनाकारों व श्रोताओं का स्वागत अपने सारगर्भित सम्बोधन से किया। काव्य-सत्र का प्रारंभ कविता साव की सरस्वती वंदना से हुआ। गीतकार ’सुमन’ के गीतों ने काव्य की गंगा प्रवाहित कर दी।मंचासीन रचनाकारों के अतिरिक्त काव्य पाठ करने वाले कवि एवं कवयित्रियों में शामिल थे-प्रो. जीवन सिंह, मुन्नी साव, नश्तर शहूदी, गौरी शंकर दास, रामजी जसवारा, संतोष सिंह’, आनन्द किशोर मिश्र ‘मुन्ना’, संजय कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, संजय सिंह, मो. असरफउल्ला, शकील अनवर, गिरिजाशंकर सिंह, देवदास बेरा, कपिल सिंह, दिनेश सिंह, शशिकांत तिवारी, विनय सिंह, एवं आलोक सिंह इत्यादि। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दया शंकर मिश्रा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ काव्य समर्पित संध्या का समापन हुआ।