फॉलो करें

शब्दाक्षर’ के मंच से हुआ चार पुस्तकों का लोकार्पण

311 Views
कोलकाता: कोलकाता के ऐतिहासिक ज्ञान केंद्र बड़ा बाजार लाइब्रेरी में राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था शब्दाक्षर के मंच से चार पुस्तकों का लोकार्पण हुआ। कवि डॉ.जसवीर चावला की एक एवं शायर जतिब हयाल की तीन पुस्तकों का लोकार्पण रविवार की संध्या संपन्न हुआ। लोकार्पण विभूति थे पंच प्रदेश प्रभारी शब्दाक्षर रावेल पुष्प। कार्यक्रम अध्यक्ष की भूमिका में थे राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ‘शब्दाक्षर’ तारक दत्त सिंह। मुख्य अतिथि के रूप में हिंदी साहित्य परिषद के अध्यक्ष संजय शुक्ला तथा विशिष्ट अतिथि आनंद किशोर मिश्रा के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह भी मंचासीन थे। लोकार्पण सत्र के बाद दूसरा सत्र काव्य सत्र था। दोनों सत्रों का सफल संचालन प्रदीप कुमार धानुक ने किया। इस सारस्वत आयोजन में शामिल होने वाले कलमकारों में शामिल थे-अनुज कुमार, ज़फ़र रायपुरी, नज़ीर राही, संजय शुक्ला, मुरली चौधरी, रामनारायण झा, आरती भारती, संजय सिंह, सी.डी.सिंह, ओमप्रकाश चौबे, प्रदीप सिंह, मुहम्मद अयूब, प्रदीप कुमार धानुक, गिरजा शरण सिंह, अरविंद्र सिंह, सकील अनवर, सलीमा खातून, राहुल खनूजा , मुस्तर इफ़्तिख़ारी, शकील गोंडवी, सुधा मिश्रा द्विवेदी, रावेल पुष्प, रवि प्रताप सिंह, जातिब हयाल, सैफुद्दीन साया, मुस्ताक जैद, डॉ. जसबीर चावला व ख़ुशी मिश्रा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल