फॉलो करें

शब्दाक्षर झुंझुनू, राजस्थान का काव्य अनुष्ठान सोल्लास सम्पन्न

210 Views
राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था *शब्दाक्षर* के तत्वावधान में विगत दिवस दीपावली स्नेह मिलन एवं काव्य अनुष्ठान आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीकांत पारीक श्री राजस्थानी ने की।  मुख्य अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष कैलाश जी चोटिया थे । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पीतराम गोदारा, जगदीश जांगिड़, निसार अहमद निसार, सज्जन जी जोशी थे। अतिथियों ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सज्जन जोशी ने सरस्वती वंदना की। ‘शब्दाक्षर’ राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने कवियों को दीपावली की दूरभाषिक शुभकामनाएं प्रेषित की। ‘शब्दाक्षर’ झुंझुनू जिला अध्यक्ष रमाकांत सोनी, सचिव मुकेश मारवाड़ी ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में कवि सुरेश कुमार जांगिड़, कैलाश शर्मा गोविन्द, काशीनाथ मिश्रा, रमाकांत सोनी, मुकेश मारवाड़ी,  संत कुमार सोनी, श्रीकांत पारीक, सज्जन जोशी, राजेश जैन, मुरली मनोहर चोबदार, जगदीश प्रसाद जांगिड़, रिद्धकरण बासोतिया ने सरस रचनाएं प्रस्तुत कर दीपावली स्नेह मिलन बेला में गीतों का समां बांध दिया। कार्यक्रम में बाबूलाल शर्मा, सीताराम घोड़ेला,पहल क्लासेज निदेशक सुरेन्द्र मील सहित अन्य उपस्थित सहकर्मीवृंद ने काव्य रस का आनंद उठाया। शब्दाक्षर के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने अपनी दूरभाषिक शुभकामना प्रेषित की। कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पीतराम गोदारा, सीकर से पधारे शायर निसार अहमद ‘निसार’ का ‘शब्दाक्षर’ संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन ‘शब्दाक्षर’ जिला सचिव मुकेश मारवाड़ी ने किया। राष्ट्रगान पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल