फॉलो करें

शरदपल्ली उत्तरांचल सार्वजनिन काली पूजा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित मनमोहक थीम

41 Views

 

शिलचर, 19 अक्टूबरः
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धार्मिक उत्साह और उल्लास के बीच शरदपल्ली उत्तरांचल सार्वजनिन काली पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है। लेकिन इस बार की पूजा का सबसे बड़ा आकर्षण है — ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर आधारित अनोखा पूजा पंडाल।

पूजा समिति के सूत्रों के अनुसार, इस वर्ष का संपूर्ण पंडाल भारतीय वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। पंडाल के भीतर विशाल LED स्क्रीन पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के प्रेरणादायक दृश्य प्रदर्शित किए जाएंगे, जो दर्शकों को भारतीय सेना की वीरता और गौरवशाली इतिहास की याद दिलाएंगे। यह थीम दर्शकों को एक अनूठा और भावनात्मक अनुभव प्रदान करेगी।

पंडाल के उद्घाटन अवसर पर समिति के सक्रिय सदस्य सनी पाल, शुभदीप मोदक, रोहित बनिक, सत्यम भट्टाचार्य, पंकज देवनाथ, दुलन दास, सायन पाल, जयदीप दास, शुभ भट्टाचार्य और अमित पाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

समिति के अध्यक्ष ने बताया कि पूजा के दिन श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद वितरण का भी विशेष आयोजन किया गया है। समिति के सभी सदस्यों ने कहा कि स्थानीय नागरिकों के सहयोग और उत्साह से इस वर्ष की काली पूजा पहले से भी अधिक भव्य और रंगीन रूप में सजी है।

(प्रेरणा भारती दैनिक – विशेष संवाददाता)

 

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल