38 Views
नॉर्थ ईस्ट न्यूज के पत्रकार श्रीवास दास की एएस-11-सी-2549 नंबर वाली एक पुरानी मॉडल की ग्लैमर बाइक गुरुवार शाम लगभग 8:30 से 9:00 बजे के बीच सिलचर के अरनापुरा नोतुन ब्रिज प्वाइंट से चोरी हो गई। बाइक की जानकारी के साथ तारापुर थाने को मामले की जानकारी दे दी गई है। इस बाइक पर आगे की तरफ नॉर्थईस्ट न्यूज बांग्ला और नीचे बंगाली में बाबा लोकनाथ लिखा हुआ है और पीछे की तरफ NE NEWS लिखा हुआ है। अगर किसी को यह बाइक मिली हो या कहीं दिखी हो तो कृपया तारापुर पुलिस स्टेशन या इस मोबाइल नंबर 9435384387 पर संपर्क करें।