फॉलो करें

शहीद मंगल पांडेय मूर्ति स्थापना समिति का पुनर्गठन उदय शंकर गोस्वामी अध्यक्ष और प्रदीप कुमार कुर्मी बने महासचिव

54 Views

शिलचर, 23 जून  । शहीद मंगल पांडेय मूर्ति स्थापना समिति का पुनर्गठन किया गया । रविवार को एनआईटी के नजदीक मधुवन परिसर में वरिष्ठ समाजसेवी उदय शंकर गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित साधारण सभा में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही । अन्य आमंत्रित अतिथियों में साधन पुरकायस्थ, प्रदीप बनिक, भोलानाथ यादव, कंचन नूनिया, बाबुल रॉय मंच पर मौजूद रहे । प्रदीप कुमार कुर्मी के कुशल संचालन में आमंत्रित अतिथियों एवं अन्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। शहीद मंगल पांडेय मूर्ति स्थापना को लेकर विधिवत चर्चा हुई । समिति को शक्तिशाली बनाने और समन्वय स्थापित कर कार्य करने पर जोर दिया गया । बैठक के अंत में सर्वसम्मति से 51 सदस्यीय समिति का पुनर्गठन किया गया। उदय शंकर गोस्वामी को अध्यक्ष, मानव सिंह कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदीप कुमार कुर्मी को महासचिव बनाया गया। उपाध्यक्ष पद के लिए कंचन नूनिया, भोलानाथ यादव, दुर्गेश कुर्मी, सुवचन ग्वाला, राम नारायण नूनिया, शंकर नूनिया, सूरज प्रसाद गौड़, हिमाद्री देव को चुना गया। सह सचिव पद की जिम्मेदारी निर्मल ग्वाला, किशोर नूनिया, अनंत लाल कुर्मी, प्रदीप नूनिया, विमल नूनिया को दी गई। सांगठनिक सचिव विजय नूनिया, कोषाध्यक्ष सुभाष चौहान और सह कोषाध्यक्ष निर्मल कुर्मी को बनाया गया। मीडिया प्रभारी के रूप में रंजन सिंह, योगेश दुबे, रवि कुमार शुक्ला और संजीव सिंह को चुना गया है। समिति के मार्गदर्शक मंडली में सिलचर के सांसद परिमल शुक्लवैद, करीमगंज के सांसद कृपानाथ मल्लाह, लखीपुर के विधायक कौशिक रॉय, उधारबंद के विधायक मिहिर कांति सोम, सिलचर के विधायक दीपायन चक्रवर्ती, पूर्व विधायक राजदीप ग्वाला, कछार जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ रॉय, कनाद पुरकायस्थ, जवाहरलाल रॉय, महावीर प्रसाद जैन, मूलचंद वैद, अवधेश सिंह सहित अलग अलग क्षेत्रों से संबंधित गणमान्य व्यक्तियों को स्थान दिया गया है। नवनिर्वाचित समिति ने कहा है कि तय उद्देश्यों के साथ काम करने के लिए प्रस्तुत है । समिति में युवाओं को भी मौका दिया गया है। समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उदय शंकर गोस्वामी ने अपने संबोधन में नई टीम को काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शहीद मंगल पांडेय की मूर्ति स्थापना हेतु संगठित रूप से काम करना है। राज्य एवं केंद्र सरकार से किस प्रकार की सहायता मिल सकती इस दिशा में प्रयास किया जाएगा। सिलचर के सांसद परिमल शुक्लवैद और लखीपुर के विधायक कौशिक रॉय से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। गोस्वामी ने आगे कहा कि भारत वर्ष की इतिहास के बारे में जानकारी होना चाहिए। स्कूली पाठ्यक्रम के माध्यम से सही इतिहास बच्चों को पढ़ाया जाना चाहिए। हमारी युवा पीढ़ी में असंख्य ऐसे मिल जाएंगे जिन्हे अपने स्वतंत्रता बलिदानियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। नई समिति पूरी ऊर्जा के साथ काम करेगी यह आशा व्यक्त की। मालूम हो कि घुंघुर बाईपास चौक है, जहां देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्रामी शहीद मंगल पांडेय की प्रतिमा स्थापित करने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल