फॉलो करें

शहीद मंगल पांडेय मूर्ति स्थापना समिति का प्रतिनिधिमंडल बराक घाटी के विभिन्न संगठनों से मिलेगा

334 Views

शिलचर, 6 फरवरी: शहीद मंगल पांडे मूर्ति स्थापना समिति की एक सभा में आज मंच के महासचिव दिलीप कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल का गठन किया गया। प्रतिनिधिमंडल विभिन्न सामाजिक संगठनों से मूर्ति स्थापना में सहयोग हेतु संपर्क करेगा। मूर्ति स्थापना की अनुमति के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरा करने के लिए जोर शोर से प्रयास करेगा। प्रतिनिधिमंडल में आचार्य आनंद शास्त्री, भोला नाथ यादव, मानव सिंह, रामनारायण नुनिया, गणेश लाल छत्री, सुभाष चौहान, प्रदीप कुर्मी, नरेश कुमार बरेटा और निर्मल ग्वाला शामिल है। घुंघुर दुर्गा मंडप में आयोजित सभा की अध्यक्षता जवाहरलाल राय ने की।


सभा में अंतर्राष्ट्रीय लोकगीत गायक डॉक्टर मन्नू यादव ने शहीद मंगल पांडेय और अट्ठारह सौ सत्तावन के क्रांतिकारियों पर लोकगीत गाकर उपस्थित श्रोताओं का दिल जीत लिया। डॉक्टर मन्नू यादव और उनके सहयोगियों का समिति के पदाधिकारियों ने तथा युवा यादव महासभा, नवयुवक उन्नयन क्लब घुंघुर की ओर से दुपट्टे से अभिनंदन किया गया। डॉक्टर मन्नू यादव ने कहा कि शहीद मंगल पांडेय ने 1857 में बैरकपुर की छावनी से जो विद्रोह की चिंगारी जलाई, वह ज्वाला बन कर पूरे देश में फैल गई। इस अवसर पर उन्होंने नानाजी, तात्या टोपे, झांसी की रानी, कुंवर सिंह, बहादुर शाह जफर आदि महान स्वाधीनता संग्रामियों को याद किया और कहां की ऐसे ही असंख्य बलिदानियों के चलते देश 90 साल बाद आजाद हो सका और हम लोग आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं।

सभा में उपस्थित अन्य प्रमुख व्यक्तियों में राम सिंहासन चौहान, डॉक्टर बैकुंठ ग्वाला, प्रदीप गोस्वामी, श्यामू यादव, रंजन सिंह, पृथ्वीराज ग्वाला, अनूप वर्मा, निर्मल कुर्मी, महादेव नुनिया, पन्ना लाल यादव, गोपाल गोस्वामी, श्री राम नुनिया, चंद्रजीत नुनिया, विमल नुनिया, सूरज नुनिया, कल्याण हजाम, श्रीमती सीमा कुमार, श्रीमती उमा नुनिया, रितेश नुनिया, सुदर्शन ग्वाला, रामनाथ नुनिया, प्रदीप नुनिया, प्रभुनाथ सोनार, संजीव नुनिया आदि शामिल थे।

सभा में स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के देहांत पर उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट मौन रखा गया तथा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल