फॉलो करें

शहीद मंगल पांडेय मूर्ति स्थापना समिति गांव-गांव में करेगी जन जागरण अभियान

193 Views

प्रे.सं.शिलचर: शहीद मंगल पांडेय की मूर्ति स्थापना में हो रहे विलंब से धीरे-धीरे पूरे बराक घाटी में क्षोभ बढ़ रहा है। शिक्षाविद और समाजसेवी जवाहरलाल राय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल जल्दी ही शिलचर के जनप्रतिनिधियों से मिलकर यथाशीघ्र मूर्ति स्थापना की अनुमति दिलाने के लिए अनुरोध करेगा। साथ ही पूरे बराक घाटी में ग्राम स्तर तक जन जागरण सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद भी अगर अनुमति देने में सरकार आनाकानी करती है तो लोकतांत्रिक तरीके से पूरे बराक घाटी में जन आंदोलन किया जाएगा। इसके लिए जल्दी ही स्थापना समिति का विस्तार किया जाएगा। शहीद मंगल पांडेय के बारे में पत्रक छपाकर गांव गांव में वितरित किया जाएगा। बैठक में मंच के महासचिव दिलीप कुमार सहित प्रदीप कुर्मी, पृथ्वीराज ग्वाला, प्रदीप गोस्वामी, राजेन कुंवर तथा शिवकुमार जी ने अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने एकमत से हर कीमत पर शहीद मंगल पांडेय की मूर्ति घुंघुर बाईपास चौराहे पर स्थापित करने का संकल्प व्यक्त किया। प्रख्यात विद्वान और ज्योतिषाचार्य पंडित आनंद शास्त्री ने अपने आशीर्वचन में लोगों से एकजुट होने की अपील की। सभा में उपस्थित विशिष्ट व्यक्तियों में समिति के उपाध्यक्ष डॉक्टर वैकुंठ ग्वाला, सह कोषाध्यक्ष सुभाष चौहान, सह सचिव श्यामसुंदर रविदास, रामनारायण नुनिया, राजेंद्र पांडेय, गणेश लाल छत्री, मनोज कुमार जायसवाल, श्रीमती सीमा कुमार, श्रीमती सूतापा चक्रवर्ती, रत्नेश कुमार, प्रभुनाथ सोनार, जयप्रकाश गुप्ता, त्रिलोकी नाथ वर्मा, उत्तम कुर्मी, दयाराम नुनिया, रितेश नुनिया, प्रभु नाथ वर्मा, जय कानु, बापन रविदास आदि शामिल थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल