फॉलो करें

शांति पूर्ण रूप से एक नंबर कोकराझार लोकसभा मे मतदान किये गये एक नंबर कोकराझार लोकसभा समष्टि के 12 उमीदवार का भाग्य का फैसला एवीएम मशीन मे बंद

198 Views

कोकराझार 7 मई।  कोकराझार में सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई। इसके बाद से ही एक नंबर कोकराझार लोकसभा समष्टि के 12 उमीदवार का भाग्य का फैसला एवीएम मशीन मे बंद हुवा। आज  कई लोग हैं जो भारी बारिश के बावजूद वोट देने के लिए निकले हैं। कोकराझार लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार गर्जन मोचाहारी, बिपिएफ मतदाता खाम्पा, बारगोयारी, बिपिएफ प्रमुख हंगामा मोहिलारी, बिधायक रबिराम नार्ज़री, लोरेसं इस्लारी सहित बिभिन्न दल के नेता ओर कोकराझार में कुल 14,94,404 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें से 7,41,328 पुरुष मतदाता, 7,43,236 महिला मतदाता और  कोकराझार लोकसभा क्षेत्र में 1862 मतदान केंद्र हैं। वही आज प्रशासन एव पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बिच कोकराझार लोकसभा समष्ठी मे शान्ति पूर्ण लोगो नें मतदान किये। समाचार लिखें जाने तक  कोकराझार बिधानसभा 74.67 दोतमा 77.40 ओर बउखूंगारी 76.16 प्रतिशत मतदान हुवा है। शाम के 5 बजे तक हुवा है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल