दुमदुमा प्रेरणा भारती 27 जनवरी – शारीरिक रूप से सक्षम व्यक्तियों के लिए आजीविका में वृद्धि से गरिमापूर्ण जीवन जीने के लिए तिनसुकिया के विचारशील मिशन के तहत वीर राघव मोरान सरकारी आदर्श कॉलेज एवं नव रुपान्तर होम फार स्पेशल नीड चिल्ड्रेन के रुपाई साइडिंग स्थित गैर सरकारी संगठन के सहयोग से वीर राघव मोरान सरकारी आदर्श कॉलेज में शारीरिक रूप से सक्षम बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से बांस से प्रयुक्त सामग्रियां बनाने लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन जिला आयुक्त स्वप्निल पाल ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य डॉ अमरजीत सैकिया ने किया। सभा की उद्देश्य व्याख्या FISS के सदस्य अंजन सैकिया ने किया। इस कार्यक्रम में दुमदुमा राजस्व अधिकारी रणमय भारद्वाज, जिला सामाजिक विकास अधिकारी बंदीत गोगोई, प्रदीप हाजरिका (FISS) के निर्देशक , दुमदुमा रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुजीत कुमार बरुआ एवं सैखोवा एवं काकोपथार ब्लॉक के समाज कल्याण अधिकारी उपस्थित थे।इस कार्यक्रम में नव रुपान्तर होम फार स्पेशल नीड चिल्ड्रेन के शारीरिक रूप से सक्षम बच्चों ने स्वच्छता के ऊपर प्रस्तुत नृत्य सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। शारीरिक रूप से सक्षम बच्चों को बांस से बनी प्रयुक्त सामग्रियों को बनाने का प्रशिक्षण दिगंत दहोतीया द्वारा प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन जातीय संगीत के साथ की गई । इससे पूर्व कालेज के प्रोफेसर चंदन पाटगिरी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया या ।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- January 28, 2024
- 1:14 pm
- No Comments
शारीरिक रूप से सक्षम बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन।
Share this post: