गुवाहाटी (असम), 22 दिसंबर । आज असम सरकार के प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के तहत 2016 में आयोजित छात्रवृत्ति परीक्षा में पात्र पाए गए राज्य के 33 हजार 482 मेधावी छात्रों को ”मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना” की राशि का औपचारिक वितरण शिक्षा मंत्री डॉ रनोज पेगू द्वारा किया गया। कार्यक्रम के बाद सोशल मीडिया के जरिए शिक्षा मंत्री पेगू बताया कि उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे छात्रवृत्ति के धन का उपयोग शैक्षणिक गतिविधियों के लिए करें और पढ़ाई पर ध्यान देकर भविष्य में खुद को अच्छे नागरिक के रूप में स्थापित करने का प्रयास करें। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने छात्रों अभिभावकों के साथ ही स्कूल प्रबंधन एवं शिक्षकों को भी कई आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मंत्री पेगू के साथ मुख्यमंत्री के शिक्षा सलाहकार प्रोफेसर ननी गोपाल महंत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- December 22, 2023
- 4:47 pm
- No Comments
शिक्षा मंत्री पेगू ने 33,482 छात्रों में की छात्रवृत्ति वितरित
Share this post: