शिलकुड़ी, 26 अप्रैल। पश्चिम सोनाई अन्तर्गत
शिलकुड़ी को-ऑपरेटिव सोसाइटी के तहत 2023-24 से 2027-28 तक पांच साल के लिए कार्यकरी समिति बनाने के लिए कार्यकारी समिति (निदेशक मंडल) का चुनाव 14 मई को होगा। कार्यकारिणी परिषद के चुनाव के लिए मतदान इस दिन सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक भोराखाई हाई स्कूल में होगा। एसोसिएशन के नए बोर्ड के गठन के लिए कुल 15 निदेशक मंडल के लिए चुनाव होंगे। कमजोर वर्ग के 8 पद, सशक्त वर्ग के 4 पद, 2 पद महिलाओं के लिए और एक पद एससी-एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है। कुल 15 पदों पर होने वाले चुनाव में समिति के वैध सदस्य भाग ले सकते हैं। चुनाव के लिए 4 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रत्याशी प्रत्याशियों से नामांकन पत्र को-आपरेटिव कार्यालय में स्वीकार किये जायेंगे। नामांकन पत्र के साथ सोसायटी के वैध सदस्य का पहचान पत्र, मतदाता पहचान पत्र की फोटो कॉपी, नामांकन शुल्क के लिए सोसायटी के कार्यालय में जमा किया गया 5000 रुपये की रसीद इसके साथ जमा करनी होगी। ीीच़ इसके अलावा अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के आरक्षित पदों के लिए जाति पहचान पत्र की जिराक्स प्रति उपलब्ध कराएं। नामांकन पत्र जमा करने के बाद दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी और बाद में रिटर्निंग ऑफिसर वैध उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन करेंगे। हालांकि अगर आप नामांकन पत्र वापस लेना चाहते हैं तो आपको 5 मई को 2-30 बजे तक वापस ले लेना होगा। तथापि, यदि नामांकन रद्द किया जाता है या नामांकन वापस लिया जाता है, तो नामांकन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा। इस बीच चुनाव के एक दिन बाद यानी 16 मई को सुबह 11 बजे से मतगणना को-आपरेटिव सोसाइटी के गोदाम में होगी। वहीं मतगणना के बाद नवनिर्वाचित 15 निदेशक मंडल में से नए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव मतदान से होगा। इस बीच चुनाव के साथ ही एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक होगी। एक प्रेस वार्ता में को-आपरेटिव सोसाइटी के सचिव रामसिंघासन नुनिया ने यह जानकारी दी।





















