फॉलो करें

शिलकुड़ी, घुंघूर व इटखोला में स्व. राम इकबाल सिंह की स्मृति में कम्बल वितरण 

148 Views
शिलचर 16 जनवरी। रविवार को आई इ नरसिंग होम के स्वत्वाधिकारी डा. रंजन सिंह ने अपने स्वर्गीय पिता राम इकबाल सिंह के स्मृति में गरीबों में कम्बल वितरण किया। आज सर्वप्रथम दिन 12 बजे बरमबाबा मन्दिर परिसर में कुल 43 जरुरतमन्दों को डा. रंजन सिंह ने एक-एक कम्बल प्रदान किया। इस अवसर पर नार्मल स्कूल की शिक्षिका श्रीमती सरिता सिंह, पुत्र आयुष सिंह और पुत्री अंकिता सिंह उपस्थित थी । इस अवसर पर डाक्टर रंजन सिंह ने कहां कि मेरे पिताजी समाजसेवी थे और हमेशा गरीबों के काम में आते थें। पिताजी एक परोपकारी और आदर्शवान व्यक्ति के रूप में समाज में प्रतिष्ठित थे। बस उनके पथ पर चलने के लिए यह एक छोटा सा प्रयास है। आज शिलकुड़ी, घुंघूर और इटखोला मिलाकर कुल 80 कम्बल जरूरतमंदों में वितरित किया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल