यशवन्त पाण्डेय, शिलकुड़ी 27 अगस्त । प्राचीनतम ऐतिहासिक स्थल श्री श्री बरमबाबा मन्दिर परिसर में स्थित प्राचीन काली मन्दिर का नवीनीकरण हेतु आज शुभ मुहूर्त में शिलान्यास हुआ, शिलकुड़ी निवासी तथा भोराखाई गांव पंचायत के पूर्व सभापति मनोज जायसवाल ने अपने पुत्र मंजित जायसवाल के नाम यह मानसिक किया था कि वे काली मन्दिर का नवीनीकरण कर सुन्दर व भव्य बनायेंगे, इस शुभ कार्य में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शकुंतला जायसवाल व पुत्र मंजित जायसवाल व पुत्री सुश्री राजरानी जायसवाल शिलान्यास कार्य में हिस्सा बने। आज इस शुभ कार्य में बरमबाबा मन्दिर परिचालना समिति के वरिष्ठ सदस्य हीरा लाल दुषाद, राम सिंहासन नुनीया, मीडिया प्रभारी रंजन सिंह, सदस्य प्रदीप नुनिया और शिलकुड़ी से भोराखाई जीपी के पूर्व आंचलिक पंचायत सदस्य सोमनाथ सोनार, शिलकुड़ी एल पी स्कुल के अवकाशप्राप्त प्रधान शिक्षक राम रतन ग्वाला, भोराखाई जीपी के पूर्व सभापति बाबुल रबिदास, अधिवक्ता विश्वनाथ पात्र, योगेश माल समेत शिलकुड़ी के अन्यान्य महिला पुरुष उपस्थित होकर शिलान्यास किया और शुभकार्य का साक्षी बने।पिछले दो महीने पहले ही जर्जर काली मन्दिर नवीनीकरण के लिए तोड़ा गया, मगर मुहूर्त नही होने के चलते दो महीने बाद आज शिलान्यास किया गया।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- August 29, 2023
- 11:18 am
- No Comments
शिलकुड़ी प्राचीन काली मन्दिर का हुआ शिलान्यास
Share this post: