158 Views
शिलकुड़ी बरम बाबा के मेला में लाखों भक्तों का आवागमन होता है। अनेक व्यवसायी / दुकानदार, खेल तमाशा दिखाने वाले लोग माल-सामान लेकर इस मेले में आते हैं। उनमें ज्यादातर दुकानदारों को सड़क के दोनों ओर दुकान देने से यातायात वाहनों के लिये बाधा उत्पन्न होती हैं। जिसके कारण मेला शीघ्र बन्द करना पड़ता हैं, जबकि मेला सप्ताह (7) दिन बढ़ाया जा सकता हैं। बरम बाबा के पास से जिन परिवारों को अन्यत्र जमीन दें कर बसाया गया हैं, वह सारा जमीन बरम बाबा मन्दिर ट्रस्ट में आना चाहिये और पूरे जमीन को केवल मेला के लिये तैयार करना चाहिये। इसके अलावा भी बरम बाबा मन्दिर के पूरब खाल में कई वीघा जमीन हैं अगर मेला कमेटी मेला से संग्रहीत धन से उस खाल को भरा कर मेला के लिये पर्याप्त जमीन बरम बाबा मन्दिर ट्रस्ट में लाया जा सकता हैं।
मेला के समय यातायात व्यवस्था के लिये आने जाने के लिये दों अलग अलग मार्ग होनी चाहिए–
1. मार्ग, जो पहले से हैं।
2. दूसरा मार्ग बरम बाबा मन्दिर के पूर्व में खोला जा सकता हैं — टोकलाईं point से होकर शिलडूबी सड़क – शिलकुड़ी डाकघर।
अगर दों अलग अलग मार्ग बन जाय तो वाहनों के लिये एक पर आना दूसरे पर जाना आसान हों जाऐगा। मेला भी बिना बाधा के चल सकता हैं।
नरेश बारेठा दुर्गाकोना चाय बागान काछाड़