फॉलो करें

शिलकुड़ी यंग स्टार क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला संपन्न

54 Views

शिलचर, 21 अक्टूबर: कछार ज़िले के शिलकुड़ी क्षेत्र में यंग स्टार क्लब के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का रोमांचक फाइनल मुकाबला रविवार को संपन्न हुआ। खेल प्रेमियों की भारी भीड़ और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच आयोजित इस फाइनल मैच में चेंगदुआर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भुबन डहर टीम को एक गोल से पराजित कर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

विजेता टीम को नगद पुरस्कार सहित सभी खिलाड़ियों को यंग स्टार क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों और दर्शकों ने क्लब के उत्कृष्ट आयोजन और  व्यवस्था की सराहना की।

इस अवसर पर अतिथियों में उपस्थित थे — डॉ. अमित कुमार कलवार, श्याम यादव, भोलनाथ यादव, डी. एन. सिंह, रोटरी क्लब से सुब्रत साहा, राजू देव, अमर तिवारी, विश्वजीत बनिक, संदीप गोवालिया, धीरज जैन, निर्मल गोवाला तथा सुबचन गोवाला

क्लब की ओर से अध्यक्ष मनोज कुमार नुनिया, सचिव ताहिर उद्दीन, कोषाध्यक्ष प्रदीप नुनिया एवं संजय पात्र ने अतिथियों और खिलाड़ियों का स्वागत किया। सभी ने उम्मीद जताई कि यंग स्टार क्लब भविष्य में भी इस प्रकार के खेल आयोजन के माध्यम से युवाओं को प्रोत्साहित करता रहेगा।

खेल भावना, अनुशासन और सौहार्द का अद्भुत उदाहरण बना शिलकुड़ी यंग स्टार क्लब का यह आयोजन।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल