शिलचर, 10 मार्च 2025 (विक्रमी संवत 2081, फाल्गुन शुक्ल एकादशी/द्वादशी) – शिलचर के प्रतिष्ठित अन्नपूर्णा मंदिर के निर्माण हेतु बहुप्रतीक्षित भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह आज सोमवार प्रातः 11 बजे मंदिर परिसर में संपन्न होगा। इस अवसर पर मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहेंगे। काछाड़ जिला परिषद के अमिताभ राय भूमि पूजन में सम्मिलित होकर मंदिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे।
मंदिर समिति ने असम सरकार के मंत्री कौशिक राय, विधायक दीपायन चक्रवर्ती, एवं काछाड़ जिला भाजपा अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी इस पावन अवसर पर आमंत्रित किया है। हालांकि, मंत्री कौशिक राय एवं विधायक दीपायन चक्रवर्ती की शिलचर से अनुपस्थिति के कारण उनके आगमन की संभावना कम है।
समिति की अपील
अन्नपूर्णा मंदिर समिति के सचिव आनंद द्विवेदी ने दक्षिण असम के सभी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सनातन धर्मावलंबियों, माता अन्नपूर्णा एवं बाबा विश्वेश्वर के भक्तगणों से विनम्र आग्रह किया है कि वे इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से तन, मन एवं धन से सहयोग प्रदान करने और इस अत्यंत शुभ अवसर पर उपस्थित होकर धर्मलाभ अर्जित करने की अपील की है।
धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व
मंदिर का निर्माण क्षेत्रीय भक्तों की वर्षों पुरानी आस्था का प्रतीक होगा और सनातनी संस्कृति को संजोने व संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना, हवन एवं मंत्रोच्चार के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
समस्त श्रद्धालु भक्त इस पावन आयोजन में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित करें।