106 Views
एक पत्र में मानवाधिकार सहायता संघ के संस्थापक सोनू सिंह ने शिलचर के अजीत दास को मानवाधिकार सहायता संघ के युवा दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है। उन्होंने कहा कि अजित दास जी, आपका संघ के प्रति समर्पित ओर आसाम में युवा शक्ति की मिसाल ओर बहुत ही बेजोड़ ओर काबिले तारीफ कार्य देखते हुए संघ आपको आसाम प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ पदोन्नति कर आपको युवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाता है| आपसे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप संघ हित में हर सम्भव कार्य करेंगे ओर देश में संघ का नाम रोशन करेंगे|