168 Views
तेरापंथ शिलचर समाज के लोगों ने इस बात पर खुशी जाहिर की है कि पूज्य प्रवर आचार्य श्री महाश्रमण जी के आशीर्वाद से साध्वी संगीतश्री जी ठाणा 4 के पावन सानिध्य के फलस्वरूप अशोक मरोठी (सुपुत्र श्री जेठमलजी-सरोज देवी मरोठी) का अभातेयुप की कार्यसमिति में चयन किया गया। शांतिलाल डागा ने अशोक मरोठी एवं तेयुप शिलचर को हार्दिक बधाई एवं अभिनंदन किया है। उन्होंने कामना की है कि अशोक जी धर्मसंघ की प्रभावना के लिए निरंतर कार्यरत रहें।




















