पशुपालन मंत्री का दौरा स्थगित, जिला अधिकारी ने दी तकनीकी जानकारी
प्रेरणा संवाददाता, शिलचर, 24 जून:
शिलचर गौशाला परिसर में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता श्री ईश्वरभाई उवाडिया ने की। यह बैठक असम के पशुपालन मंत्री श्री कृष्णेन्दु पाल के संभावित दौरे के मद्देनजर आयोजित की गई थी, किंतु अनिवार्य कारणों से मंत्री का कार्यक्रम अंतिम क्षणों में स्थगित कर दिया गया।
बैठक में गौशाला के महासचिव श्री राजेश गुलगुलिया ने संस्थान की वर्तमान स्थिति, हालिया प्रगति और भविष्य की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गौशाला के उन्नयन को लेकर विभिन्न स्तरों पर कार्य किया जा रहा है और निकट भविष्य में गौशाला परिसर में एक मंदिर निर्माण की भी योजना प्रस्तावित है।

राजेश गुलगुलिया ने कहा, “गौसेवा को सनातन धर्म में सर्वोपरि माना गया है। गौ माता की सेवा करने से 33 करोड़ देवी-देवताओं की सेवा का पुण्य प्राप्त होता है। हमें अधिक से अधिक लोगों को इस पुण्य कार्य से जोड़ना चाहिए।”
बैठक में विशेष रूप से उपस्थित जिला पशुपालन अधिकारी डॉ. जितेंद्र भुइंया ने गौपालन की तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला और गौशाला के संचालन में आधुनिक तकनीकों को अपनाने की सलाह दी।
इस अवसर पर कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें श्री कुंज बिहारी अग्रवाल, श्री हनुमान जैन, श्री परमेश्वर लाल काबरा, श्री गिरिजा शंकर अग्रवाल, श्री जय बर्दिया और श्री सुरेंद्र कोठारी प्रमुख रूप से शामिल थे। सभी सदस्यों ने गौशाला के भविष्य के विकास में सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया।





















