252 Views
शिलचर के बुधरैल स्थित गौशाला में समिति के लापरवाही के चलते पिछले हफ्ते पांच गायों की मौत हो गई। शिलचर गौशाला के कर्मचारियों से पता चला कि, गौशाला में कुल 92 गाय है। जिसमे चौबीस गईया दूध देती है। पिछले मंगलवार को किसी संक्रामक बिमारी के चलते पांच गाय की मौत हो गई। गायों की मौत के कारण पूछे जाने पर वेटेनारी के पशु चिकित्सक डा. मनोज सरकार का कहना है कि गायों की मौत फूड प्वाइजनिंग से हो सकता है। अभी परिस्थिति नियंत्रण में है, गायों का उपचार चल रहा है। शिलचर गौशाला समिति के अध्यक्ष महावीर जैन से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी से इस विषय पर बात किया गया हैं। सभी गायों का शैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया हैं, रिपोर्ट आने पर मौत का कारण पता चलेगा। हमारे प्रेरणा भारती के कर्यालय में कई गो भक्तो ने फोन करके बताया कि गायों को सही तरीके से चारा भी नहीं खिलाया जाता है। चारा की कमी है, गायों को हरा घास भी नही दिया जाता है। साफ सफाई की भी कमी है, इसी के चलते गाय रोग ग्रस्त हो रहा है। इन पांच गायों की मौत से गऊ भक्तो में क्षोभ है। कुछु गो भक्तों का कहना है कि इस समिति का कार्यकाल पूरा हो चुका है। समिति के सचिव ने काफी दिन पहले समिति के पुनर्गठन के लिए त्यागपत्र दे दिया किंतु समिति का पुनर्गठन नहीं हो रहा है।