फॉलो करें

शिलचर डैफोडिल्स स्कूल में पाँच दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

21 Views

शिलचर डैफोडिल्स स्कूल में पाँच दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

शिलचर, 8 दिसंबर: शिलचर के मालूग्राम स्थित शिलचर डैফोडिल्स स्कूल में सोमवार सुबह 9 बजे ध्वजारोहण के साथ पाँच दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। ध्वजारोहण के बाद छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएँ और प्रबंधन समिति के सदस्य स्कूल प्रांगण से पैदल रैली निकालकर इটখলা फुटबॉल ग्राउंड पहुँचे, जहाँ सुबह 10 बजे प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की गई।

इस क्रीड़ा महोत्सव में कक्षा 1 से कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक विभिन्न खेल-कूद एवं प्रतिस्पर्धात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रमुख प्रतियोगिताओं में चॉकलेट रेस, 100 और 200 मीटर दौड़, क्रिकेट, फुटबॉल, शतरंज तथा अन्य कई आकर्षक खेल शामिल हैं। प्रतियोगिता का समापन 13 दिसंबर, शनिवार को होगा, जिसके दौरान विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

उद्घाटन समारोह में चेयरपर्सन अमলেন्दु दे और प्राचार्य सुब्रत दे ने कहा कि स्कूल की स्थापना वर्ष 1994 में हुई थी और तब से संस्था शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सेवा के क्षेत्र में भी निरंतर कार्यरत है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में संतुलन स्थापित करना है।

कार्यक्रम में मैनेजिंग ट्रस्टी नबेंदु दे और दिव्येंदु दे भी उपस्थित थे। साथ ही शिक्षण स्टाफ में लोपामुद्रा चक्रवर्ती, बर्णाली, मন্দिरा दত্ত चौধुरी, जया दे, सह-प्रधानाचार्या बाबी दत्त दे, बंदिता त्रिवेदी तथा संदीपन दत्त चौधुरी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। प्रतियोगिता के सुचारू संचालन की जिम्मेदारी पंकज छेत्री और प्रशांत छेत्री निभा रहे हैं।

विद्यालय प्रशासन एवं आयोजकों के अनुसार, खेलकूद न केवल बच्चों में शारीरिक सक्षमता बढ़ाता है, बल्कि टीम भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास विकसित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल