शिलचर, 20 मई: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिलचर के मेहेरपुर स्थित सरला बिड़ला ज्ञानज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने ‘भाषा शहीद दिवस’ को विविध सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने न केवल भाषा शहीद रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया, बल्कि शिलचर जिला क्रीड़ा संघ द्वारा आयोजित बांग्ला भाषा शहीद स्मृति सौध के उद्घाटन समारोह में भी भाग लेकर शहीदों को नमन किया।
इस अवसर पर छात्रों द्वारा प्रस्तुत पथ नाटिका (सड़क नाटक) ने दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। इस नाटक के माध्यम से छात्रों ने 1961 के शहीदों के साहस, बलिदान और बांग्ला भाषा की गरिमा को सजीव रूप में प्रस्तुत किया। उनके सशक्त अभिनय और समाज जागरूकता से भरपूर संदेश ने उपस्थित लोगों के दिलों को छू लिया। राह चलते लोग भी रुक कर इस नाटक को देखा और शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इस आयोजन में पूर्ण सहयोग प्रदान किया और छात्रों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम ने न केवल इतिहास को जीवंत किया, बल्कि नई पीढ़ी को अपनी मातृभाषा और उसकी रक्षा के लिए दिए गए बलिदानों के प्रति जागरूक किया।
भाषा शहीदों की याद में यह आयोजन विद्यालय के सांस्कृतिक और सामाजिक उत्तरदायित्व का एक प्रेरणादायक उदाहरण बन गया।





















