फॉलो करें

शिलचर महिला समिति की पहल: श्रीभूमि जिला के विद्यालयों में कम्बल वितरण, बच्चों में खुशियाँ

95 Views

शिलचर महिला समिति की पहल: श्रीभूमि जिला के विद्यालयों में कम्बल वितरण, बच्चों में खुशियाँ

शिलचर, 17 नवम्बर 2025:
सिलचर महिला समिति द्वारा समाज सेवा की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए श्रीभूमि जिला के दो विद्यालयों में कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति की अध्यक्ष नीरू शर्मा के नेतृत्व में सचिव पूजा शारदा, कोषाध्यक्ष शैफाली खंडेलवाल और सदस्य सुधा शाह इस वनयात्रा में सम्मिलित हुईं।

विद्यालय पहुंचने पर अतिथियों का पारंपरिक रूप से चंदन और पुष्पों से स्वागत किया गया। इस अवसर पर अंचल महिला समिति के अध्यक्ष, समिति के सभी सदस्य, संस्कार प्रमुख, संच प्रमुख, स्थानीय ग्रामीणजन तथा वार्ड कमिश्नर भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बच्चों ने भक्ति गीतमधुर प्रस्तुतियाँ और श्लोकों का सस्वर पाठ करके सबका मन मोह लिया। माहौल उत्साह, सरलता और सांस्कृतिक गरिमा से भर उठा।

दोनों विद्यालयों के बच्चों को सिलचर महिला समिति की ओर से कम्बल उपहारस्वरूप प्रदान किए गए। उपहार पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था।

समिति अध्यक्ष नीरू शर्मा ने कहा कि समाज की इन छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करना ही महिला समिति का उद्देश्य है। सभी सदस्याओं के सहयोग और सहभागिता से यह वनयात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल