140 Views
शिलचर 18 जनवरी: राष्ट्र सन्त आचार्य श्री तुलसी द्वारा सन 1949 में प्रवर्तित अणुव्रत आन्दोलन 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा पूर्ण कर अणुव्रत अमृत महोत्सव मना रहा है।अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के आध्यात्मिक मार्गदर्शन में संचालित अणुव्रत आन्दोलन की केंद्रीय संस्था अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में देश-विदेश में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।आज 18 जनवरी,2024 को आचार्य श्री तुलसी द्वारा रचित अणुव्रत गीत का महासंगान देश-विदेश की धरा पर लाखों-लाखों लोगों द्वारा किया जा रहा है। इस महा आयोजन में शिलचर तेरापंथ समाज ने भी अपनी सह-भागिता दर्ज कराई। जिसमें तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद व तेरापंथ प्रोफेशनल फॉर्म सभी संस्थाओं की उपस्थिति दर्ज की गई।सभा मंत्री तोलाराम गुलगुलिया ने अणुव्रत के सम्बंध में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की उसके पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने सामुहिक अणुव्रत गीत का संगान का किया तथा सभी ने अणुव्रतों के संकल्पों को दोहराया।अंत मे सभा अध्यक्ष श्री रतनलाल जी मरोठी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट किया।