133 Views
तेरापंथ के नवम पटधर आचार्य श्री तुलसी का आज 26 वाँ महाप्रयाण दिवस का कार्यक्रम शीलचर के जैन भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती प्रेम सुराणा के नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुवा। उसके पश्चात तुलसी अष्टकम का संगान श्रीमती कुसुम सुराणा, श्रीमती प्रेम सुराणा व श्रीमती रश्मि सांड द्वारा किया गया। 15 मिनिट तक सामुहिक जप अनुष्ठान का आयोजन किया गया। गुरूदेव तुलसी के विभिन्न अवदानों के बारे में तेरापंथ सभा के मंत्री तोलाराम गुलगुलिया, महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती प्रेम सुराणा, उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा चोरडिय़ा व श्रीमती कुसुम सुराणा ने प्रकाश डाला। अंत मे गुरुदेव तुलसी का भजनों के द्वारा यशोगान किया गया।





















