382 Views
शिलचर में सुनील तोसावर द्वारा खाटूश्याम बाबा का कीर्तन शुरू किया गया तथा हर चानण एकादशी को घर घर में प्रचार के लिए समिति बनाई गई, जिससे हर महीने कीर्तन किया जा रहा है.
समिति के अध्यक्ष समाजसेवी गिरजा शंकर अग्रवाल के निवास पर पंडित विजय शंकर पांडेय ने श्वेता अजय अग्रवाल को विधि विधान से पूजन करवाया तथा श्याम बाबा की जोत जलाई. स्थानीय गायकों में सुनील तोसावर, गोरधन डागा, मानिक पटवा सहित अन्य गायकों ने श्याम लीला का कीर्तन किया.कीर्तन के बाद प्रसाद वितरित किया गया.सभी भक्तों को जलपान करवाया गया.