145 Views
डिजिटल एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी द्वारा शिलचर में बाढ़ के दौरान मानव सेवा में लंगर आयोजित किया गया। चूंकि असम के बाढ़ की खबर प्रेरणा भारती के माध्यम से दूर दराज के क्षेत्रों में भी पहुंची है, तदनुसार शिलचर के प्रति आत्मीयता का भाव रखते हुए कम्पनी के फाउंडर अर्जुन मिश्रा द्वारा लँगर का आयोजन किया गया। कहा जाता है कि”किसी के काम जो आये उसे इंसान कहते है, पराया दर्द जो अपनाए उसे इंसान कहते है।” जब लोगों के घर के अंदर पानी भरा था तब ऐसी परिस्थिति में लँगर की महत्ता बढ़ जाती है। आपसी प्रेम,स्नेह व सद्भावना का बीजारोपण लँगर चखने से बढ़ता है। इसलिए दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक सनलिट बिल्डिंग नेशनल हाइवे शिलचर में प्रसाद वितरित किया गया। उपरोक्त जानकारी गायत्री परिवार के पुरोहित पंडित गिरधारी मिश्रा ने प्रदान की।





















