फॉलो करें

शिलचर में बाढ़ से तबाही, रिलीफ से वंचित रंगपुर के पीड़ितों को समाजसेवी तापस दास ने पहुँचाया भोजन और पानी

192 Views

प्रेरणा भारती, शिलचर, 6 जून: शिलचर शहर का रंगपुर क्षेत्र इस बार की बाढ़ में बुरी तरह प्रभावित हुआ है। विशेषकर करातीग्राम और अंगारजूर इलाकों की सैकड़ों घर जलमग्न हो गए हैं। बेघर हुए लोग मजबूरी में बाँधों पर खुले आसमान के नीचे आश्रय ले रहे हैं। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा कुछ राहत शिविरों में सामग्री पहुँचाई गई है, लेकिन कई पीड़ित परिवार अब तक किसी भी सरकारी सहायता से वंचित हैं, जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

ऐसे कठिन समय में इन बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए जाने-माने समाजसेवी श्री तापस दास। उन्होंने कराठीग्राम, अंगारजूर और रंगपुर इलाके के पीड़ितों के बीच जाकर उन्हें भोजन और पेयजल उपलब्ध कराया।

श्री दास ने कहा, “पिछले समय में भी मैंने हर आपदा में लोगों की सेवा की है और आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा। जब तक जरूरत है, तब तक हम मदद करते रहेंगे।”

स्थानीय लोग श्री तापस दास की इस पहल की सराहना कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि जल्द ही प्रशासन भी सभी प्रभावित क्षेत्रों तक सहायता पहुँचाएगा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल