फॉलो करें

शिलचर में भी मास्क पहनना अनिवार्य किया जायेगा- एसपी रमनदीप कौर

150 Views
कछार पुलिस द्वारा गत 22 सितम्बर से लगातार पुलिस फ्लेग दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.जिसमें जनता के साथ पुलिस का समन्वय स्थापित करना तथा पुलिस के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ मैराथन दौङ पुलिस बैंड का 6 असम पुलिस बटालियन से प्रेमतला तक पदयात्रा शनिवार को हथियारों का प्रदर्शन किया . सप्ताह भर कछार पुलिस विभिन्न कार्यक्रमों के  द्वारा पुलिस जनता के साथ मैत्री स्थापित करना है.

   अधीक्षक रमन दीप कौर को जब बताया गया कि शिलचर शहर में लोग मास्क नहीं पहनते जबकि गोहाटी में अनिवार्य करने के साथ पांच सौ रूपये का जुर्माना लगाने का सख्त आदेश जारी किया है तो अधीक्षक ने कहा कि हम भी शिलचर सहित कछार में मास्क पहनना अनिवार्य कर देंगे तथा घोषणा भी कराई जायेगी ताकि दीपावली एवं काली पूजा में लोग लापरवाही ना करे ं.
  पुलिस रिजर्व विपन शो में पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर दिए.डीएसपी  कल्याण कुमार दास पुलिस रिजर्व इंचार्ज अरुण कुमार देब सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल