134 Views
सनी रॉय, शिलचर: विशाल रैली में कम से कम 5 हजार से ज्यादा प्रशंसकों ने हिस्सा लिया।
शिलचर डीएसए मैदान से रांगिरखारी प्वाइंट तक शुक्रवार शाम को विशाल राम भजन रैली निकाली गई। आज की विशाल राम भजन रैली का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शिलचर की सड़कों पर किया गया। इसका नेतृत्व स्थानीय विधायक दीपायन चक्रवर्ती ने साथ मिलकर किया. इसमें कम से कम 5 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दिखे. शिलचर में इस विशाल रैली ने पहली बार हिंदूत्व को प्रेरित किया होगा। काछार पुलिस की भूमिका भी उल्लेखनीय रही. पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह नो-एंट्री के बोर्ड लगाकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। वहीं इस मौके पर युवा और बुजुर्ग समेत माताएं बहने भी रैली में हिस्सा लेती नजर आ रही थी। हालांकि, शुक्रवार को इस रैली में मांओं का डांस देखने लायक था. शिलचर नगर के अधिकांश लोग उन्माद से भरे राम भजन के नशे में धुत्त हो गये। राम भजन के लिए क्रमशः गौहाटी और डिब्रूगढ़ से दो विशेष गायक लाए गए थे। राम भजन रैली भारी उत्साह के बीच लगभग 5 किलोमीटर का सफर तय कर पूरी हुई. विधायक दीपायन चक्रवर्ती के नेतृत्व में राम भजन रैली व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई. सनातन धर्मावलंबियों में ऐतिहासिक राम मंदिर के शुभारम्भ को लेकर उत्साह था. और अगले 22 जनवरी को लेकर उत्साह कल की रैली में उमड़ पड़ा।