16 अप्रैल, शिलचर: आज सुबह से ही हनुमान धाम तारापुर, नरसिंह अखाड़ा, हॉस्पिटल रोड, गोपाल अखाड़ा व कनकपुर सहित विभिन्न स्थानों पर शिलचर में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में यज्ञ हवन पूजन का कार्यक्रम प्रारंभ हो गया। तत्पश्चात हनुमान धाम तारापुर से विशाल शोभायात्रा निकली जो पार्क रोड में आकर आदर्श भक्त मंडल के शोभायात्रा के साथ एकाकार हो गई। दोनों शोभायात्रा मिलकर सेंट्रल रोड, नजीरपट्टी, प्रेमतला होते हुए अपने अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किए।शोभायात्रा में विभिन्न देवी देवताओं की झांकियों को नन्हें नन्हें कलाकारों द्वारा सजाया गया। कीर्तन मंडलों द्वारा कीर्तन, नृत्य करते हुए महिलाओं एवं पुरुषों ने पदयात्रा की। मोटर साइकिलों पर रामभक्त हनुमान भक्तों ने शोभायात्रा में हिस्सा लिया।
देशी घी का प्रसाद दस हजार से अधिक भक्तों को जनता को वितरित किया गया।जगह जगह ठंठे पेय, शुद्ध जल, टाफियां एवं पान वितरण करते विभिन्न संस्थानों ने शोभायात्रा में सेवा प्रदान की। सारा शिलचर जय श्री राम जय हनुमान के जयघोष से गूंज उठा. आदर्श भक्त मंडल द्वारा नृसिंह अखाड़ा एवं मंदिर में पंडित अर्नेश मिश्र, विजय शंकर पांडेय, मदन झा तथा गोपाल अखाड़ा में पंडित सीताराम जोशी द्वारा यज्ञ हवन कराया गया। नृसिंह अखाड़ा में मुख्य यजमान हरीश- रिंकू काबरा एवं गोपाल अखाड़ा में ज्योति पारस मरोठी सहित सैंकड़ों भक्तों ने हवन पूजन में भाग लिया। सवामणी प्रसाद जगह जगह लगाया गया। शोभायात्रा के पश्चात हनुमान धाम तारापुर और हंसी खुशी विवाह भवन सहित विभिन्न स्थानों पर महाप्रसाद का कार्यक्रम किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।
सायं काल मंदिरों में छप्पन भोग और भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया गया। हवन-पूजन, शोभायात्रा और जन्मोत्सव में हनुमान धाम तारापुर के अध्यक्ष उदय शंकर गोस्वामी, सचिव संत लाल सिंह, आदर्श भक्त मंडल के अध्यक्ष बंसी लाल भाटी, सचिव हरीश काबरा, उपाध्यक्ष गिरजा शंकर अग्रवाल, हनुमान जैन, गोविंद मुंदड़ा, राजेंद्र जिंदल, दिलीप जैन, तपेश्वर सिंह, राम स्वार्थ सिंह, लालबाबू सिन्हा, वीरेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, मदन सिंह, अरुण महतो, सुरेंद्र कोठारी, प्रकाश सेठिया, कन्हैया लाल सिंहोदिया, परमेश्वर लाल काबरा, किशनलाल राठी, घनश्याम तपाड़िया, सुशील तपाड़िया, प्रमोद शर्मा सहित अनेकों समाज के वरिष्ठ महानुभाव उपस्थित थे। आदर्श भक्त मंडल के सचिव हरीश काबरा ने कहा कि कोरोना के पश्चात आयोजित हुए इस हनुमान जन्मोत्सव समारोह में बड़ी संख्या में लोगों ने हर्ष और उल्लास के साथ भाग लिया तथा धूमधाम से पूरा समारोह आयोजित किया गया। अगले साल और भी बड़े पैमाने पर हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा।