252 Views
अक्षय तृतीया के दिन शिवा म्यूजिक की एक शाखा नया म्यूजिक चैनल हारमोनी का शुभारंभ हुआ। इस चैनल के म्यूजिक वीडियो निजी टीवी चैनलों और हारमोनी के यूट्यूब चैनल पर दर्शक देख सकेंगे। चाय बागान के ऊपर एक विशेष वीडियो एलबम “दूटी पाता एकटी कुड़ी” आज रिलीज किया गया। वीडियो एल्बम के गायक है आशीष व जयश्री, सुर दिया है आशीष ने, लिरिक्स महुआ चौधरी, संगीत विधान लश्कर, ऑडियो ग्राफी अभिजीत देव तथा कलाकार है कुहेली, मौमिता, अंकिता, रूपाली व नेहा। कैमरामैन एडिटर बोर्ड डायरेक्टर है संजीव भट्टाचार्य।




















