फॉलो करें

शिलचर में श्याम बाबा जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

117 Views
श्री श्याम सेवा परिवार – सिलचर के अंतर्गत श्याम बाबा का जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया I सुनील तोसावर ने बताया कि बताय हम पांच श्याम प्रेमी “सुनील तोसावर, ओम प्रकाश तापड़िया, राजेश प्रजापत, राजवीर शेखावत, राकेश अग्रवाला” एवं सिलचर के सभी श्याम भक्त मिलकर “श्री श्याम सेवा परिवार – सिलचर” के अंतर्गत उत्सव मनाते है I इस जन्मोत्सव पर अलौकिक श्रृंगार में “श्री खाटू श्याम जी मंदिर जैसा स्वरूप बनाया गया, साथ ही खाटू श्याम जी तोरण द्वार भी बनाया गया, इस अलौकिक श्रृंगार के लिए कोलकाता से 10 कारीगरों को 6 दिन पहले बुलाया गया था, इस भव्य श्रृंगार में उपयोग होने वाली सभी वस्तू कोलकाता से लाई गई श्याम बाबा का श्रृंगार के फूल भी कोलकाता से मंगाये गये, श्याम बाबा का शीश श्याम जगत के सुप्रसिद्ध श्री “मोतीलाल जी शर्मा के सानिध्य में खाटू श्याम जी कला भवन से लाया गया था I
मीठे मीठे भजनो के लिए कोलकाता से आए सुप्रसिद्ध भजन गायक “श्री संजू शर्मा एवं कुमार विक्की” संग उपस्तिथ सभी भक्तों ने मिल कर बाबा को अरदास भजन सुनाकर बाबा को रिझाया, 1100 से ऊपर भक्तों ने श्याम बाबा की ज्योत पूजन कर महाप्रसाद भी ग्रहण किया, जन्मोत्सव में 101 किलो चूरमे का प्रसाद “श्री दिनेश जी प्रभा देवी सरावगी” एवं 56 भोग का प्रसाद “श्री ओम प्रकाश जी तारा देवी  टाक” द्वारा लगाया गया, इस उत्सव की तैयारी करीब पिछले 1 महीने से की जा रही थी I सुनील तोसावर ने कहा हम सभी भक्तों का बहुत बहुत आभार प्रगट करते हैं जिन्होनें “श्री श्याम जन्मोत्सव” में सपरिवार पधार कर, बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया एवम हमें अनुग्रहित किया, उत्सव के किसी भी कार्य में अगर किसी की भी प्रकार त्रुटि रह गए हो तो हम क्षमाप्रार्थी हैं I हम आशा करते हैं कि हर उत्सव में आपका सहयोग हमें इसी प्रकार मिलता रहेगा Iऔर हमारा प्रयास रहेगा कि हम इसी प्रकार हर वर्ष बाबा का उत्सव इसी प्रकार मनाय जाये I

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल