215 Views
कथा में वृंदावन और अयोध्या के कई विशिष्ट साधु-संतों व महन्तों का होगा समागम
प्रे.सं. शिलचर, ३ दिसंबर : बीटी कॉलेज के निकट स्थित असम पैलेस शिलचर में आगामी ७ जनवरी से १३ जनवरी तक सप्ताह व्यापी श्रीमद् भागवत का आयोजन होने जा रही है। श्रीधाम वृंदावन के शिष्य और भक्तों द्वारा श्री श्री १००८ श्री महंत गौर गोविंद दास गोस्वामी महाराज के १७वें पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्रीधाम वृंदावन के सुप्रसिद्ध कथा वाचक मृदुल कांत शास्त्री जी महाराज ७ दिन हिंदी में अपना प्रवचन रखेंगे। श्रीमद् भागवत कथा आयोजन में वृंदावन और अयोध्या के कई विशिष्ट साधु- संत व महन्त का भी आगमन होगा। उपरोक्त जानकारी असम पैलेस में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में श्री महंत गौर गोपाल दास गोस्वामी महाराज ने पत्रकारों को प्रदान की। उन्होंने बताया कि ७ जनवरी को कथा का शुभारंभ होगा और १२ जनवरी तक प्रतिदिन सायं ३:०० बजे से ६:०० बजे तक श्रद्धालु भक्त कथा का रसास्वादन कर सकेंगे। १३ जनवरी को सुबह ९:०० बजे से १२:०० बजे तक कथा होगी तत्पश्चात वैदिक यज्ञ के माध्यम से श्रीमद्भागवकत कथा की पूर्णाहुति की जाएगी। इसके पश्चात महाप्रसाद की व्यवस्था रहेगी। कथा आयोजन के दौरान प्रतिदिन श्रीमद् भागवत का मूल पाठ, पूजा-अर्चना, तुलसी अर्चना, यज्ञ, दीक्षा इत्यादि अनुष्ठान भी आयोजित किए जाएंगे। प्रेसमीट में बताया गया कि बराक उपत्यका में पहली बार जगन्नाथ महाप्रभु का ३२ प्रकार का दर्शन कराया जाएगा। प्रतिदिन कथा के बाद सांस्कृतिक अनुष्ठान होगा और उसके पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा। भागवत कथा के दौरान चिकित्सा शिविर और वस्त्र वितरण जैसे विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
आयोजकों ने बताया कि यह भागवत् कथा अयोध्या में २२ जनवरी को रामजन्मभूमि पर होने वाले महाअनुष्ठान को सुसंपन्न कराने हेतु कराया जा रहा है। पत्रकारवार्ता में बराकघाटी के समस्त नागरिकों से अपील की गयी है कि अधिक से अधिक संख्या में इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लें और कथा का रसास्वादन करें। पत्रकारवार्ता में अन्य उपस्थित लोगों में आदित्य गोपाल दास, बलदेव दास ब्रह्मचारी, भक्त दास, केशव दास, रुनु राय, अमिय कांति पाल तथा रत्नजीत राय इत्यादि शामिल थे। प्रेसमीट के पश्चात महंत गौर गोपाल दास के द्वारा भूमिपूजन किया गया।