फॉलो करें

शिलचर में 3 करोड़ का गांजा बरामद, दो वाहन जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

84 Views

शिलचर, 24 जून: काछार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में करीब 3 करोड़ रुपये की कीमत की 576.58 किलोग्राम गांजा जब्त कर तीन अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इस तस्करी में इस्तेमाल की जा रही दो वाहन—एक बोलेरो और एक वरना कार—को भी जब्त किया गया है।

इस संबंध में सोमवार रात शिलचर बायपास स्थित आईएसबीटी क्षेत्र में छापेमारी की गई थी। काछार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नोमल महतो ने मंगलवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि त्रिपुरा से मादक पदार्थों की एक बड़ी खेप शिलचर के रास्ते तस्करी की जा रही है। इसी आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संदिग्ध वाहनों को रोककर तलाशी ली।

तलाशी के दौरान दोनों गाड़ियों के अंदर छिपाकर रखे गए 86 पैकेट गांजा बरामद किए गए, जिनका कुल वजन 576.58 किलोग्राम है। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान इस प्रकार है:

  • ज्योतिष देवबर्मा (38 वर्ष) – निवासी: पश्चिम त्रिपुरा
  • प्रसान देवबर्मा (32 वर्ष) – निवासी: पश्चिम त्रिपुरा
  • चिरंजीत देवबर्मा (31 वर्ष) – निवासी: पश्चिम त्रिपुरा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निष्पक्ष गवाहों की उपस्थिति में गांजे की जब्ती की गई। मौके पर मादक पदार्थ पहचान किट से परीक्षण के दौरान गांजा होने की पुष्टि हुई। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ये गांजा त्रिपुरा के धर्मनगर क्षेत्र से तस्करी के उद्देश्य से लाया जा रहा था।

फिलहाल पुलिस इस पूरे नेटवर्क की गहन जांच में जुटी हुई है और इस तस्करी में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल