फॉलो करें

शिलचर मेडिकल कॉलेज में हीमोग्लोबिनोपैथी व हीमोफीलिया उपचार केंद्र का उद्घाटन

170 Views

शिलचर, 13 अगस्त — शिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बुधवार को इंटीग्रेटेड सेंटर फॉर हीमोग्लोबिनोपैथीज एंड हीमोफीलिया का शुभारंभ किया गया। मेडिकल कॉलेज के एलुमनाई हॉल में आयोजित कार्यक्रम में इस केंद्र का उद्घाटन सांसद एवं मेडिकल गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन परिमल शुक्लवैद्य ने किया।

उद्घाटन अवसर पर सांसद शुक्लवैद्य ने कहा, “इस विशेषीकृत केंद्र के शुरू होने से हीमोग्लोबिनोपैथी और हीमोफीलिया से पीड़ित मरीजों को अत्याधुनिक उपचार व नवीनतम परीक्षण सुविधाएं मिलेंगी। बराक घाटी के लोगों के लिए यह एक ऐतिहासिक कदम है।”

इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भास्कर गुप्ता, अधीक्षक डॉ. पृथ्वीराज भट्टाचार्य, अधीक्षक डॉ. विकास सांडिल्य, बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. सुजीत नाथ चौधरी, उप-अधीक्षक डॉ. भास्कर देवनाथ, आईसीएच के चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव कुमार देवनाथ, बाल रोग विभाग की सहयोगी प्राध्यापक डॉ. अनिंदिता दे, क्षेत्रीय दंत महाविद्यालय के प्राचार्य सहित अस्थि रोग, पैथोलॉजी, मनोविज्ञान, ईएनटी, फार्माकोलॉजी, स्त्री एवं प्रसूति, मेडिसिन तथा फिजियोथेरेपी विभागों के प्रमुख एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।

वक्ताओं ने बताया कि इस केंद्र की शुरुआत से रक्तजनित जटिल रोगों का इलाज अब एक ही छत के नीचे संभव होगा। यहां आधुनिक लैब जांच, विशेषज्ञ परामर्श और दीर्घकालिक उपचार योजना के माध्यम से मरीजों को त्वरित व समग्र सेवा मिलेगी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल