समाज के पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से शिलचर के रामकृष्ण मिशन में मंगलवार सुबह एक नए नि:शुल्क चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ किया गया। यह केंद्र मिशन की सेवा भावना और जनकल्याण की भावना को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन के वरिष्ठ संन्यासी स्वामी देवज्योति और स्वामी देवाशीष, प्रख्यात चिकित्सक डॉ. सत्य रंजन भट्टाचार्य और श्री सुजीत कुमार नंदी पुरकायस्थ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता और चिकित्सा केंद्र का औपचारिक उद्घाटन मिशन के सचिव गणधीशानंद जी महाराज ने किया। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में चिकित्सक, गणमान्य नागरिक एवं मिशन के शुभचिंतक शामिल हुए।
गणधीशानंद जी महाराज ने अपने संबोधन में रामकृष्ण मिशन की सेवा-परंपरा और समाज के प्रति समर्पित भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि यह चिकित्सा केंद्र जरूरतमंदों की सेवा की दिशा में एक और सशक्त प्रयास है। उन्होंने इस पहल में सहयोग देने वाले सभी चिकित्सकों, स्वयंसेवकों एवं संस्थाओं के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया, विशेष रूप से ‘स्वामी ब्रदर्स’ के प्रति, जिनके सहयोग से यह केंद्र साकार हो सका।
यह नि:शुल्क चिकित्सा केंद्र नियमित रूप से बाह्य रोगी (ओपीडी) सेवाएं प्रदान करेगा, जिसमें सामान्य रोगों की प्राथमिक जांच एवं उपचार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अनुभवी चिकित्सकों और समर्पित स्वयंसेवकों की एक टीम इस केंद्र का संचालन करेगी, जो रामकृष्ण मिशन की निस्वार्थ सेवा परंपरा का प्रतीक होगी।
स्थानीय नागरिकों ने इस पहल का खुले दिल से स्वागत किया है और इसे समय की मांग तथा समाज के लिए अत्यंत लाभकारी कदम बताया है। उम्मीद है कि यह केंद्र आने वाले समय में असंख्य जरूरतमंदों के लिए आशा की किरण बनेगा।





















