फॉलो करें

शिलचर शंकर मठ और मिशन के 10वें स्थापना दिवस व नवनिर्मित पार्थसारथी शिव मंदिर का उद्घाटन 18 से 21 जनवरी तक

372 Views
प्रे.स. शिलचर, 15 जनवरी: शिलचर शंकर मठ और मिशन, सोनाई रोड, महाप्रभु सरणी, में इस वर्ष विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन मठ के योगाचार्य परमहंस श्रीमद स्वामी ज्योतिष्वरानंद गिरी महाराज की 116वीं जयंती, मठ के 10वें स्थापना दिवस और नवनिर्मित पार्थसारथी शिव मंदिर के उद्घाटन के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।
कार्यक्रम की तिथियां और मुख्य आकर्षण:
18 जनवरी, शनिवार:
ब्रह्ममुहूर्त में मंगलारती
श्रीश्री चंडी पाठ
श्रीश्री रुद्राभिषेक
प्रसाद वितरण
गीता पाठ, हनुमान चालीसा, राम नाम स्त्रोत पाठ
वस्त्र वितरण, सामूहिक प्रार्थना
साधु-महात्माओं का प्रवचन
19 जनवरी, रविवार:
मंगलारती और मंगला शोभायात्रा
श्रीश्री गुरु पूजा
विग्रह स्थापना व स्थानांतरण
रामकथा पाठ
जरूरतमंदों के बीच वस्त्र वितरण
विद्यार्थियों के लिए गीता पाठ प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण
शाम 7 बजे से सनातन धर्म सम्मेलन
20 जनवरी, सोमवार:
श्रीश्री चंडी पाठ
महा रुद्राभिषेक
गुरु पूजा और दीक्षा दान
साधु भंडारा और भक्तों के लिए महाप्रसाद वितरण
विश्व शांति गीता यज्ञ की शुभ शुरुआत
21 जनवरी, मंगलवार:
मंगलारती
श्रीश्री गुरु पूजा
सप्तशती हवन और नरो-नारायण सेवा
सामूहिक प्रार्थना और सांस्कृतिक कार्यक्रम
शांति संदेश के साथ कार्यक्रम का समापन
मठ के अध्यक्ष श्रीमद विज्ञानानंद ब्रह्मचारी महाराज ने इस क्षेत्र के सभी धर्मप्रेमी भक्तों से निवेदन किया है कि वे इन चार दिनों के समारोह में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाएं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल