फॉलो करें

शिलचर सत्संग आश्रम में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

22 Views

प्रे.स. शिलचर, 17 मार्च: काछाड़ कैंसर अस्पताल और बराक वैली वॉलंटरी ब्लड डोनर्स फोरम के संयुक्त तत्वावधान में शिलचर सत्संग आश्रम में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ पंचप्रदीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

श्रीश्रीठाकुर अनुकुलचंद्र सत्संग बिहार, शिलचर आश्रम की संचालन समिति के सचिव अनूप कुमार विश्वास ने अपने संबोधन में बताया कि सोमवार को श्रीश्री बड़दा के शुभागमन स्मरण उत्सव के उपलक्ष्य में यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इसी तरह सभी के सहयोग से भविष्य में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा।

इस अवसर पर काछाड़ कैंसर अस्पताल ब्लड बैंक के डॉ. दिलोवार हुसैन ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “किसी व्यक्ति को दिया जाने वाला सबसे अनमोल उपहार जीवन का उपहार है, और रक्तदान इसी का प्रतीक है। हमारा रक्त कई लोगों की जान बचा सकता है, क्योंकि यह अलग-अलग घटकों में विभाजित होकर जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचता है। थैलेसीमिया और हीमोफीलिया जैसे रोगों से पीड़ित लोगों को नियमित रूप से रक्त की आवश्यकता होती है, वहीं दुर्घटनाओं, सर्जरी और एनीमिया जैसी स्थितियों में भी रक्तदान जीवनरक्षक साबित होता है।”

बराक वैली वॉलंटरी ब्लड डोनर्स फोरम के केंद्रीय समिति के सचिव आशु पाल ने रक्तदान को “जीवन का अमृत” करार देते हुए कहा, “हम सभी के पास यह अद्भुत अवसर है कि हम रक्तदान करके किसी की जिंदगी बचाने में योगदान दें। विशेष रूप से युवाओं को इस नेक कार्य में आगे आना चाहिए।”

काछाड़ कैंसर अस्पताल के संस्थापक सदस्य कल्याण चक्रवर्ती और अमल पाल ने भी रक्तदान की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। उन्होंने रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने की अपील की।

इस रक्तदान शिविर में 42 पुरुष और 3 महिलाओं ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया।

इस अवसर पर शिलचर सत्संग आश्रम की ओर से चंपक दत्त, तपस दत्त, जय दास, शंकर प्रसाद मैत्र, सुभाष पाल, बाबुल भट्टाचार्य उपस्थित रहे। वहीं बराक वैली वॉलंटरी ब्लड डोनर्स फोरम की ओर से केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज पाल, उपाध्यक्ष जय बड़दिया, जिला समिति के सचिव सब्यसाची रुद्र गुप्ता, सुजय नाथ, रंटू मिश्रा, गौरी देवनाथ और तपस राय मौजूद थे। काछाड़ कैंसर अस्पताल ब्लड बैंक की ओर से सादिक अहमद, अंजलि सिन्हा और बप्पा दास ने भी शिविर की सफलता में योगदान दिया।

रक्तदान – जीवनदान! आइए, आगे बढ़ें और इस महत्त्वपूर्ण सेवा का हिस्सा बनें।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

India
+97°F
Clear sky
8 mph
22%
756 mmHg
4:00 PM
+97°F
5:00 PM
+95°F
6:00 PM
+91°F
7:00 PM
+88°F
8:00 PM
+84°F
9:00 PM
+82°F
10:00 PM
+81°F
11:00 PM
+77°F
12:00 AM
+75°F
1:00 AM
+75°F
2:00 AM
+75°F
3:00 AM
+73°F
4:00 AM
+73°F
5:00 AM
+72°F
6:00 AM
+73°F
7:00 AM
+79°F
8:00 AM
+86°F
9:00 AM
+91°F
10:00 AM
+97°F
11:00 AM
+99°F
12:00 PM
+102°F
1:00 PM
+102°F
2:00 PM
+102°F
3:00 PM
+102°F
4:00 PM
+100°F
5:00 PM
+97°F
6:00 PM
+91°F
7:00 PM
+90°F
8:00 PM
+88°F
9:00 PM
+86°F
10:00 PM
+84°F
11:00 PM
+82°F
Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल