64 Views
प्रे.स. शिलचर, 25 मार्च: शिलचर के वरिष्ठ फोटो पत्रकार सुदीप सिंह ने अपने बेटे राजदीप सिंह के लापता होने की सूचना दी है। उन्होंने बताया कि राजदीप बीती शाम से गायब है और उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है।
अपने बेटे की गुमशुदगी को लेकर चिंतित सुदीप सिंह ने प्रशासन से तत्काल सहायता की अपील की है। उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए राजदीप की तलाश में तेजी लाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक (SP) को भी इस घटना की जानकारी देने की गुहार लगाई है।
परिवार ने आम जनता से भी अनुरोध किया है कि यदि किसी को राजदीप सिंह के बारे में कोई जानकारी मिले तो वे तुरंत पुलिस या उनके परिजनों से संपर्क करें।