175 Views
प्रे.स. शिलचर, 31 जनवरी: शिलचर स्टीमर घाट रोड स्थित 27वें शनि मंदिर के वार्षिक उत्सव और शनि विग्रह स्थापना दिवस का शुभारंभ पूरे भव्यता और श्रद्धा के साथ हुआ। इस पावन अवसर पर गुरुवार संध्या को शुभ अधिवास समारोह आयोजित किया गया, जिसमें भक्तों ने श्रद्धा के साथ शनिदेव की पूजा-अर्चना की।
शुक्रवार को विग्रह स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नारायण पूजा, शिव पूजा, चंडी पाठ, वास्तु पूजा एवं नवग्रह पूजा संपन्न की गई। वहीं, शनिवार को वार्षिक उत्सव के अंतर्गत नारायण पूजा, शिव पूजा, हनुमान पूजा, काली पूजा, शनि पूजा एवं विशाल यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
भक्तों की श्रद्धा और सेवा के उद्देश्य से प्रत्येक दिन महाप्रसाद एवं अन्नप्रसाद की व्यवस्था की गई है, जिससे सभी श्रद्धालु पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें।
इस महोत्सव के अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने सभी धर्मप्रेमी भक्तों से अनुरोध किया कि वे इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त करें एवं प्रसाद ग्रहण करें।
— प्रेरणा भारती दैनिक





















