फॉलो करें

शिलचर: 12-13 दिनों से लापता आश्रम रोड निवासी युवक, परिवार में गहरी चिंता

83 Views

प्रेरणा संवाददाता, शिलचर, 20 जून:
शिलचर शहर के उपनगर आश्रम रोड निवासी निखिल दास (उम्र 34 वर्ष), जो पेशे से राजमिस्त्री (प्लंबिंग कार्य) करते हैं, पिछले 7 जून (शनिवार) सुबह 11 बजे से रहस्यमय ढंग से लापता हैं। आज तक यानी करीब 12-13 दिन बीत जाने के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे उनके परिवारजनों में भारी चिंता और शोक का माहौल बना हुआ है।

परिजनों के अनुसार, निखिल दास अचानक बिना कुछ बताए घर से निकले थे और फिर लौटकर नहीं आए। परिजनों ने पहले आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद चेंगकुरी थाना आउटपोस्ट में एक सामान्य डायरी (GD) दर्ज कराई गई है।

लापता युवक की पत्नी तपती दास, उनकी 12 वर्षीया बेटी और 9 वर्षीय पुत्र ने भी शिलचर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। परिवार वालों ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी को निखिल दास के बारे में कोई जानकारी मिलती है या उन्हें कहीं देखा गया हो, तो कृपया नीचे दिए गए नंबर पर तुरंत संपर्क करें:

📞 मोबाइल नंबर: 8486225572

लापता व्यक्ति की सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और परिवार उनका सदैव आभारी रहेगा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल