फॉलो करें

शिलांग के पुलिस बाजार स्थित बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग

85 Views

शिलांग (मेघालय), 14 अक्टूबर (हि.स.)। राजधानी शिलांग के पुलिस बाजार स्थित थाना रोड पर एक बहुमंजिला इमारत में शनिवार को भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल के 15 वाहन जुटे हुए हैं। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर तैनात है। पुलिसबाजार के सदर थाना रोड स्थित आबादी वाले इलाके में कांग्रेस भवन एवं जगन्नाथ मंदिर के बगल में व्यवसायी अमित सिंघानिया के बहुमंजिला आवास में शनिवार को करीब ढाई बजे आग लग गयी। घटना के तुरंत बाद एक-एक कर करीब 15 अग्निशमन वाहन के साथ दमकलकर्मी और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे। वे आग पर काबू पाने के लिए पूरी मशक्कत कर रहे हैं। पूरा इलाका काले धुएं में डूबा हुआ है। जवान अमित सिंघानिया के आवास और उनके व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को आग की तेज लपटों से बचाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। वे आग को सिंघानिया के फर्नीचर और अन्य आवासों, कांग्रेस भवन और जगन्नाथ मंदिर को अपनी चपेट में लेने से रोकने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हालांकि, खबर लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल