70 Views
आज ११ जून रविवार बराक घाटी के प्रख्यात स्वयंसेवी संगठन पालंगघाट डुगरुबस्ती के ‘शिवदुर्गा क्लब’ द्वारा उस अंचल के माध्यमिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अभिनय चन्द की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में मंचासीन थे पूर्व मंत्री गिरीन्द्र चन्द्र मल्लिक, डा सुभद्रा ग्वाला, विश्वजीत दास, बाबुल नारायण कानू, अनूप वर्मा, सुदीप भट्टाचार्य, जितेन्द्र कुमार पाण्डेय और अल्ताफ हुसैन लश्कर।
समारोह में सभी वक्ताओं ने संगठन की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
संगठन के तरफसे करीब 70 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इसमें देवाशीष कानू, चन्द्र भूषण ग्वाला और अन्यान्य लोग उपस्थित थे।
इस समारोह को सफल बनाने में लालन प्रसाद ग्वाला, नन्दिता ग्वाला, बाबलु दास ने सक्रिय भूमिका निभाई।