148 Views
दुमदुमा 10 प्रेरणा भारती फरवरी-तिनसुकिया के माकुम रोड स्थित शिवधाम के पास आज ट्रैन(बिटीपीएन) की टक्कर से एक वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।जबकि इस हादसे में वाहन पर सवार सभी लोगो की जान बाल बाल बच गई। आज लगभग दिन के 12 बजके 40 मिनट बजे के शिवधाम के पास ट्रैन (बिटीपीएन) की टक्कर से एक वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।जबकि समय रहते वाहन पर सवार लोगो के वाहन से उतर जाने के कारण एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे का शिकार हुए जोरहाट निवासी अनुपम कुमार अपनी वाहन से बिना फाटक वाले लेवल क्रोसिंग पार हो रहे थे,जिसमे उनका परिवार सवार था।पर तभी रेल पटरी के बीचों बीच उनकी वाहन बंद हो गई।दूसरी तरफ से ट्रेन को आता देख वह पत्नी और दो बच्चो को लेकर समय रहते अपनी वाहन से सुरक्षित उतर गये।जिसके पश्चात ट्रैन ने एक जोरदार टक्कर उनके वाहन को मारी,जिसमे उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पुरे घटना की जांच में जुट गई।