फॉलो करें

शिवसागर में बिहु के चंदे के नाम पर युवा व्यवसायी का मुंह पर थूकने की  घटना की पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच ने की निंदा।

55 Views

डिब्रूगढ , 2 मई , संदीप अग्रवाल: शिवसागर में एक श्रृंखल चालीहा नामक युवक द्वारा एक व्यवसायी के मुंह पर थूक फेंके जाने घटना की पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच ने कड़े शब्दो में  निंदा की हैं। पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान ने इस संबंध  कहा है कि चंदे के नाम पर एक जाति विशेष समुदाय को टारगेट कर लिया जाता  हैं। परंतु बिहू असम में रहने वाले सभी समुदाय का जातीय उत्सव है और सभी समाज द्वारा बिहु आयोजित किया जाता हैं। पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच शाखा स्तर से लेकर प्रांत स्तर तक बिहू का आयोजन करती आई हैं व हमेशा करती रहेगी।असम के माननीय मुख्यमंत्री ने सभी से अपील की बिहू उत्सव के दौरान  किसी से जबरदस्ती चंदा नही लें और अपने पैसों से बिहु का आयोजन करे। इस अपील के बाद भी कुछ आयोजन समिति द्वारा जबरदस्ती चंदा उगाही करना व चंदा देने में अपनी असमर्थता दिखाने पर गाली गलोज और अपशब्द कहना  कतई जायज नही हैं। विगत 28 अप्रैल को  शिवसागर के एक व्यवसायी के ऊपर चंदे को लेकर उनके मुंह मे थूकने की घटना का  हम पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच कड़े शब्दो निंदा करते हैं साथ ही असम सरकार के साथ पुुुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों से अपील करते हैं की ऐसी घटना की पूर्णवृति ना हो और दोषी को उपयुक्त सजा दी जाए। पूप्रमायुमं के जनसम्पर्क विभाग के चैयरमैन पवन केजडीवाल व जनसम्पर्क अधिकारी सेंकी अग्रवाल ने इस आशय की जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी हैै ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल